फ़ौजी ! जी हां, जैसे ही हम यह शब्द सुनते हैं, हमारे दिल में, शरीर में एक अलग तरह का सम्मान, सपना, और साहस की भावना पैदा होती है. <br />हमारे फ़ौजी भाई देश के लिए, हमारे लिए क्या क्या नहीं करते?, कभी ५० डिग्री तापमान में दिन रात पहरा देते हैं, तो कभी -५० डिग्री वाली हाड़ कपां देने वाली शर्द और बर्फ के कपाल पर बैठकर बाहर के दुश्मनों से हमें बचाते हैं, यहाँ तक की हमारी ऱक्षा, सम्प्रभुत्ता, सम्मान के लिए अपने प्राण भी सहर्ष दे देते हैं। <br />ऐसी खतरनाक जगहों में ड्यूटी करते हैं की अगर दुश्मन के हाँथ लग गए तो दुश्मन इनके चीथड़े नोच लेता है, गला काट लेता है, आँख निकाल लेता है, यहाँ तक की फौजी के साथ ऐसी घिनौनी हरकत करता है की हमारी-आपकी रूहें सिर्फ सोचकर काँप जाये। परन्तु हमारे फौजी भाई यह सब जानते हुए भी अपनी मातृभूमि की सेवा और हमारी रक्षा के लिए बिना डरे बिना सहमे दिन रात खड़े रहते हैं। परन्तु हम यह भूल जाते हैं की फ़ौजी भी इंसान हैं, हमारी और आपकी तरह इनका भी परिवार है। इनके भी सपने हैं और अपनी मेहनत की कमाई का पाई-पाई जोड़कर कुछ सपने बुनते हैं। घर, खेती की जमीन, वगैरह बहोत मुश्किल से खरीद पाते हैं की रिटायरमेंट के बाद इसी से अपना गुजर बसर करेंगे। फौजी बनाना बहोत ही बहादुरी और धैर्य का कार्य है और मुझे पूरा विश्वाश है की पूरा हिंदुस्तान हमारे फौजी भाइयों से प्यार और उनका सम्मान करता है। <br />परन्तु हमारे बीच में ऐसे कई दरिंदे बैठे हैं जो इन फौजियों को भी नहीं छोड़ते। यह वीडियो एक ऐसे ही रिटायर्ड फौजी के बारे में है जिन्होंने अपने खून, पसीने की कमाई से कुछ खेती युक्त जमीन ख़रीदे की रिटायरमेंट के बाद जीवन यापन में परेशानी नहीं होगी और बची हुयी जिंदगी अच्छे से बीत जाएगी। <br /> <br />परन्तु कुछ गुंडों ने इनकी जमीन पर कब्ज़ा लिया और इन गुंडों के ऊपर राजनेताओं का हांथ हैं। यह फौजी ऊपर से लेकर नीचे तक जी जान से लड़ाई लड़ रहा है और इनके हिस्से में सिर्फ और सिर्फ मायूसी ही आती नजर आ रही है। <br /> <br />हालत ऐसी हो चुकी है की यह हार चुके हैं शाशन से, पुलिस से, तहसीलदार से, एस पी से, एसडीओपी से और यहाँ तक की मिडिया वालों से भी। ऐसा कोई महकमा नहीं जिसने इनसे पैसे न लिए हों। <br />ख़बरदार न्यूज़ की टीम जबसे इस फौजी भाई से मिली है और इनकी परेशानियों के बारे में जाना है तबसे एक अजीब से उलझन में है की क्या हमारे रक्षकों के साथ ऐसा ही होना चाहिए ? <br /> <br />हमारी देशवासियों से विनम्र अपील है की इस विडिओ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और जो लोग इन्हे जानते हों इनका साथ दें और इन्हे न्याय दिलाएं. <br /> <br />साथ ही हमारी गुजारिश पुलिस, तहसीलदार, एसपी, और भी जिम्मेदार पदों में बैठे हुए लोगो से है की कम से कम देश के रक्षकों को तो बक्श दो. उन्हें इतना भी मजबूर मत करो की उन्हें लगने लगे की आप लोग ही देश के सबसे बड़े दुश्मन हो। <br /> <br />प्रार्थी ख़बरदार न्यूज़ <br />thekhabardar.com